अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर निःशक्तजन कल्याण संघ पामगढ़ संस्था के संचालक दुजेराम ज्योति उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार से हुए सम्मानित 

पंकज कुर्रे 

पामगढ़। छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार 2024 निः शक्त जन कल्याण सेवा समिति पामगढ़, जिला-जांजगीर चाम्पा (छ.ग.) को उत्कृष्ट कार्य के लिए सर्वोत्तम दृष्टि बाधित स्वैच्छिक संस्था से अलंकृत करते हुए प्रशस्ति पत्र श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े समाज कल्याण मंत्री एवं टंकराम वर्मा खेलकूद एवं युवा कल्याण,राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू हाथों सम्मानित हुए।

एवं इस अवसर पर सचिव समाज कल्याण विभाग भुवनेश्वर यादव सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित थे। सम्मानित होने पर संस्था के अधिकारी , कर्मचारीगण व छात्र-छात्राओं ने ख़ुशी जाहिर किया है।

इन्हें भी पढ़े