अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंडी परिसर में किया गया सामुहिक योगाभ्यास, प्रभारी मंत्री सहित 500 से अधिक हुए शामिल, तनाव रहित जीवन का माध्यम है योग: श्याम बिहारी जायसवाल

(हेमंत बघेल)
बलौदाबाजार। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में सामूहिक योगाभ्यास किया गया। जिमसें लगभग 5 सौ से अधिक स्कूली बच्चे सहित गणमान्य नागरिक शामिल हुए। जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित जिला प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग से तनाव दूर होता है। यह शारीरिक स्वास्थ्य,मानसिक संतुलन और शान्ति का उत्कृष्ट माध्यम है। योग हमारी आत्मा,सोंच और विचार को भी शुद्ध करता है।
शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव रहित जीवन का माध्यम योग को बताया। इस दौरान उन्होंने स्वस्थ तन और उत्साहित मन के लिए योग को अपने जीवनचर्या में शामिल करने की अपील की। व्यक्ति को स्वयं योग करने के साथ ही अपने परिचितों को भी योग के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने योग,आयुर्वेद,प्राकृतिक चिकित्सा सहित अन्य भारत के योगदान के बारे में अवगत कराया। इसके साथ ही आने वालो दिनों में योग को बढ़ावा देंगे इसके लिए हेल्थ वैलनेस सेंटर में योग प्रोटोकाल का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने एक एक योगासन के नाम,महत्व एवं उसके फायदे को गिनाया। सभी ने योगाभ्यास करने के बाद सभी ने प्रतिदिन योग करनें एवं दिनचर्या में शामिल करनें शपथ लिए।