10 जून को सतनामी समाज का महा आंदोलन बलौदाबाजार दशहरा मैदान में, कलेक्टर, एसपी कार्यालय का होगा घेराव

हेमंत बघेल
बलौदाबाजार। जिले के संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास के तपोभूमि गिरौदपुरी धाम के अमर गुफा में तोड़फोड़ और जोड़ा जैतखाम को आरी से काटने का मामला दिन ब दिन अब तुल पकड़ने लगा है इससे पूरे प्रदेश के सतनामी समाज में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है जिसको लेकर समस्त सतनामी समाज के द्वारा आगामी 10 जून को बड़े पैमाने पर आंदोलन करने की तैयारी शुरू हो चुकी है।

10 जून को सतनामी समाज का महा आंदोलन बलौदाबाजार दशहरा मैदान में, कलेक्टर, एसपी कार्यालय का होगा घेराव
10 जून को सतनामी समाज का महा आंदोलन बलौदाबाजार दशहरा मैदान में, कलेक्टर, एसपी कार्यालय का होगा घेराव

पूरा प्रदेश में आंदोलन की तैयारी चल रहा है बैनर पोस्टर के माध्यम से सतनामी समाज के लोग प्रचार प्रसार कर रहे है और इस आंदोलन में पूरे प्रदेश भर से 20 हजार से ज्यादा सतनामी समाज के लोग आंदोलन में पहुंचने की जानकारी मिल रहा है। महा आंदोलन में लगातर सतनामी समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार और अन्याय के खिलाफ एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय कलेक्टर, एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

वही भीम क्रांतिकारी छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष किशोर नवरंगे ने बताया कि हमारे सतनामी समाज के ऊपर लगातार हो रहे अन्याय, अत्याचार शोषण व सतनामी समाज के आस्था के केंद्र को असामाजिक तत्वों के द्वारा लगातार क्षति पहुंचाए जा रहे हैं, साथ ही गिरौदपुरी धाम महकोनी के अमर गुफा के तीन जैतखाम को असामाजिक तत्वों के द्वारा काट दिया गया है।

पूर्व में प्रदेश के विभिन्न स्थानों जैसे की धरमपूरा कवर्धा, जरहागांव बिलासपुर, बोड़सरा कांड, रसौटा पलारी, झुमका गांव कांड, बिटकुली बलौदाबाजार आदि जगहों पर हमारे समाज के आस्था के प्रतीक चीन जैतखाम और सामाजिक भवन को तोड़ा जलाया क्षतिग्रस्त किया गया है।

वही शासन प्रशासन के द्वारा हमारे समाज के जन लप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारियों के ऊपर जातिगत शोषण व उनकी उपेक्षा किया जा रहा है जिनके विरोध में एक दिवसी विशाल धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। आपको बताते चले कि गिरौदपुरी के महकोनी में जैतखाम को आरी से काटने वाले तीन आरोपियों को गिधौरी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

इन्हें भी पढ़े