रक्षाबंधन पर पामगढ़ पुलिस ने एक हेलमेट भाई के नाम उपहार 60 दोपहिया चालकों को नि:शुल्क हेलमेट किया वितरण

(पंकज कुर्रे )
पामगढ़ । रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक अनूठी और जीवन रक्षक पहल एक हेलमेट भाई के नाम की शुरुआत की है। यह अभियान सडक़ सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए चलाया जा रहा है।
8 अगस्त 2025 को जिले के सभी थाना-चौकी क्षेत्रों में हेलमेट नि:शुल्क दोपहिया चालकों को वितरित किया गया। इस अभियान के तहत पामगढ़ पुलिस ने भी हेलमेट निशुल्क 60 दोपहिया चालकों को वितरित किए किया गया ।
इस दौरान थाना प्रभारी पामगढ़ मनोहर सिन्हा ने कहा हेलमेट को एक उपयोगी उपहार के रूप में देना है। साथ ही लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना और दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर को कम करना है।
जांजगीर-चांपा पुलिस की यह पहल रक्षा बंधन जैसे त्योहार पर भाइयों की रक्षा के प्रतीक के रूप में हेलमेट को उपहार देकर सडक़ सुरक्षा की एक नई परंपरा शुरू कर रही है। यातायात पुलिस की अपील है कि वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें। इसके अलावा नाबालिगों को वाहन न दें। सभी दस्तावेज साथ रखें। हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें। नशे में वाहन बिल्कुल न चलाएं। इस मुहिम में सामाजिक संगठन, व्यापारी, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का सक्रिय सहयोग मिल रहा है।
कार्यक्रम में रहा इनका सहयोग
अमर ट्रेडर्स पामगढ़, अमित सेल्स पामगढ़, शारदा वस्त्रालय पामगढ़, कबीर कलेक्शन, कृष्णा टेंट हाउस पामगढ़, मां ट्रेडर्स व मां कृषि फर्म पामगढ़।
इस दौरान कार्यक्रम में श्रीमती शेषराज हरवंश विधायक पामगढ़, श्रीमती गौरी छोटू जांगड़े अध्यक्ष नगर पंचायत पामगढ़ सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक कार्यकर्तागण, व्यापारीगण, पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रामखिलावन दिनकर ने किया ।