डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मजयंती पर शैक्षिक संगठन ने सेवानिवृत्त शिक्षकों का किया सम्मान, मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रही जनपद अध्यक्ष कुसुम पैकरा

(मानस साहू)

कसडोल। विकासखंड कसडोल में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 05 सितंबर शिक्षक दिवस को विकासखंड कसडोल के समस्त शैक्षिक संगठन ने सितम्बर 2024 से अगस्त 2025 तक सेवानिवृत्त हुए प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधान पाठक,उच्च वर्ग शिक्षक एवं सहायक शिक्षक का सम्मान समारोह आयोजित किया। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती कुसुम पैकरा,अध्यक्ष जनपद पंचायत कसडोल, अध्यक्षता देवानंद नायक , उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कसडोल, विशिष्ट अतिथि श्रीमती जानकुंवर मिरी सभापति जनपद पंचायत कसडोल, व्यास नारायण श्रीवास सभापति जनपद पंचायत कसडोल एवं शिव कुमार साहू सरपंच ग्राम पंचायत कोटियाडीह ,दीपक साहू उपसरपंच कोटियाडीह एवं चंद्रमा साहू पूर्व सरपंच कोटियाडीह द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती , छत्तीसगढ़ महतारी एवं डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पूजन कर प्रारंभ किया गया। पूजन में संगठन प्रमुख की सहभागिता रही। सुश्री जलबाई पैकरा ने मां सरस्वती एवं विघ्नहर्ता श्री गणेश जी का सुमधुर वंदना प्रस्तुत किए एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटियडीह की बालिका ने राजगीत से मंच में समा बांध दिए। संगठन पदाधिकारियों ने अतिथियों एवं सेवानिवृत शिक्षकों का पुष्पहार, गुल्दस्ता, तिलक ,बैच लगाकर स्वागत किए।

अतिथियों के सम्मान में सुरेश कुमार शर्मा ने स्वागत गीत और उच्च प्राथमिक शाला नरधा के बालिकाओं ने भवभरा नृत्य मय स्वागत गीत प्रस्तुति से मन मोह लिया। अतिथियों एवं शिक्षकों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। शिक्षक दिवस के अवसर पर शैक्षिक संगठन की ओर से शिवरीनारायण साहू , संतराम साहू , सुशील कुमार साहू , ईश्वरी चौहान, विनोद कुमार चेलक,मुरीतराम श्रीवास ने डा राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए, शिक्षकों के कर्तव्य निष्ठता, समाज में शिक्षा, गुरू शिष्य परंपरा, समाज का विद्यालय से लगाव, व्यक्तित्व निर्माण, छात्रों का जीवन निर्माण, लोकतंत्र में शिक्षा का महत्व एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों के कार्यों को उद्धृत किए। इस अवसर पर जांजगीर चांपा जिले के शा उ मा विद्या मड़वा के व्याख्याता सुख सागर ने गुरूओं के सम्मान में प्रशंसनीय गुरू वंदना प्रस्तुत किए। सूरजपुर जिले में पदस्थ सर्वेयर लोकनाथ डडसेना ने गुरू की समाज में आवश्यक पर विचार व्यक्त कर गुरू महिमा पर रचना सुनाये। उच्च प्राथमिक शाला भदरा से शत्रुहन मानिकपुरी ने स्व रचित गुरू महिमा को अपने मधुर स्वर में पिरोया। शिक्षक दिवस समारोह कोटियाडीह में प्राचार्य रमाकांत मनहर कसडोल , व्याख्याता भोकसिंह पैकरा असनींद ,श्यामधर साहू गिरौदपुरी ,कहर सिंह ध्रुव अर्जुनी , रामकुमार नागेश गिधौरी ,श्रीमती सेवती डडसेना कसडोल ,डा.गोपीराम जाटव मोहतरा ,फिरतराम पटेल टुण्ड्रा , मिडिल प्रधान पाठक मोतीदास मानिकपुरी कन्या टुण्ड्री , परमानंद कैवर्त्य कन्या कसडोल, छोटेलाल प्रजापति मुड़पार, उमाशंकर साहू मड़कड़ा , श्रीराम नवरंगे सिनोधा ,द्विज राम दिव्यकार चरौदा (का) , बलराम सांडे हसुवा, देवनारायण चौहान झबड़ी, दरसराम कैवर्त्य, धनीराम नायक, साधराम चौधरी कौवाताल , उच्च वर्ग शिक्षक रूपलाल साहू महकोनी , निर्मल कुमार मानिकपुरी बालक कसडोल, योगेन्द्र नारायण जायसवाल मालीडीह ,आगरदास पुरेना मड़वा ,श्रीमती क्रांति साहू कन्या कसडोल , पिताम्बर पटेल चांदन , प्राथमिक प्रधान पाठक पुनाराम पैकरा भोथाही , सहदराम पटेल मोतीपुर , बाबूलाल चौधरी बानीखार ,नान्हेराम देवांगन लखमईसती, श्रीमती गुलापी देवांगन कटंगी, सहायक शिक्षिका श्रीमती संध्या शर्मा आश्रम शाला गिरौदपुरी का सम्मान अतिथियों द्वारा शाल श्रीफल, पेन ,डायरी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया जायेगा। विकासखंड पलारी के शा उ मा विद्या छेरकापुर से सेवा निवृत्त हुए डा. राधेश्याम पटेल का भी सम्मान किया गया। साथ में सुख सागर एवं लोकनाथ डडसेना को भी शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया।

विकास खंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह को उत्साह पूर्वक मनाने के लिए एक विशेष उपस्थिति मारूति कार शो रूम कसडोल के संचालाक टीम की रही। जिनने अतिथियों के करकमलों से केक काटना कर डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मोत्सव मनाया एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को कलम भेंट कर सम्मान किए। सेवानिवृत्त शिक्षकों में मोतीदास मानिकपुरी, फिरत राम पटेल , गोपीराम जाटव, रामकुमार नागेश, राधेश्याम पटेल ने शैक्षिक संगठन कसडोल को आयोजन के धन्यवाद करते हुए शुभकामनाएं दिए। अपने अभिव्यक्ति में शैक्षणिक जीवन के उतार चढ़ाव, छात्रों के नैतिक , शैक्षिक , सामाजिक विकास में शिक्षक की अहम भूमिका,छात्र उपलब्धि , पालकों का समन्वय एवं वर्तमान विभागीय परिवेश पर उपस्थित शिक्षकों को प्रेरित किए।

अतिथियों ने शिक्षकों को कर्तव्य कर्म , शैक्षिक गुणवत्ता , राष्ट्र निर्माण , में ईमानदारी पूर्वक भूमिका निभाने का आह्वान किया है। मुख्य अतिथि कुसुम पैकरा ने गुरू के चरण रज की महिमा का बखान करते हुए समाज में शिक्षक का स्थान को सर्वोपरि बताया। मुख्य अतिथि ने शिक्षकों को आश्वस्त किए हैं कि शैक्षिक विकास के समस्या समाधान के लिए शिक्षकों के साथ रहेंगे। शिक्षक सम्मान समारोह में विकास खंड के दूर दराज से ईश्वर प्रसाद साहू ,चितेश्वर प्रसाद वर्मा ,लोचन प्रसाद साहू , विनोद कुमार चेलक, प्रमोद कुमार साहू,रोहित पटेल , भुवनेश्वर चंद्रा, योगेन्द्र श्रीवास ,अजय वर्मा , तुलसीचरण ,देवराम साहू, नरोत्तम वैष्णव, भंजन सिंह पैकरा, लोकनाथ केवड़ा, राधेलाल जायसवाल , चंद्रशेखर तिवारी, दिलीप साहू, राजेन्द्र पैकरा, रमाशंकर साहू, भोलाशंकर, जगन्नाथ प्रसाद, मनोज कुमार जाकर , जगमोहन सिंह पैकरा, जगदीश साहू, उदित नारायण पैकरा,सत्य प्रकाश साहू , खिलावन पैकरा , सदाराम पुरेना , शिव श्रीवास, कोटियाडीह के सभी संस्था के पूरे स्टाफ आदि बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित हुए। इस समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक के रिश्तेदार भी उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने के लिए शिक्षकों ने प्राचार्य भानूराम साहू एवं विद्यालय परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन चितेश्वर प्रसाद वर्मा शिक्षक ने किया।कार्यक्रम के अतिथियों, सेवानिवृत्त शिक्षकों, शिक्षकों , बच्चो का प्राचार्य भानू राम साहू ने आभार प्रदर्शन किया।