वार्डवासियों की मांगपर पार्षद की तत्परता से बिजली खम्भा लगा
(मानस साहू)
कसडोल। नगर के ब्राह्मण पारा बैगापारा स्तिथ बिजली खम्बे जर्जर और पुराने हो जाने के कारण बिजली के वायर धीरे धीरे ढीले हो रहे थे साथ ही खम्भे कमजोर हो चुके थे जिसे बदलने की मांग लंबे समय से नगर के नागरिकों द्वारा की जाती रही है जिस पर पार्षद एवं अधिवक्ता पुनेश्वर नाथ मिश्रा द्वारा बिजली विभाग से सम्पर्क कर इस समस्या को अवगत कराकर नए खम्बे लगवाया गया। गौरतलब है कि ब्राह्मण पारा स्तिथ दो खम्बे पुराने होने से झुक गए थे साथ ही उसमे लगे बिजली के तार भी नीचे आकर लटक रहे थे इसी प्रकार बैगा पारा स्तिथ बिजली पोल नीचे से सड़ जाने के कारण कभी भी खतरे को आमंत्रण दे रहे थे जिस हेतु श्री मिश्रा द्वारा नगरीय चुनाव के पूर्व बिजली विभाग के कस्टमर केयर में काल कर शिकायत की थी साथ ही विभाग में सूचना कर स्थलों का अवलोकन कराया था जिसकी रिपोर्ट बनाकर भेजी गई थी खम्बे आने पर बिजली विभाग द्वारा लगाया गया है… जिससे दोनों मोहल्लों के लोगो ने पार्षद श्री मिश्रा को धन्यवाद ज्ञापन किया है… लोगो के लंबे समय की मांग पूरी हुई जिस हेतु भी नागरिकों ने आभार जताया है।





