मानसून सत्र के पहले दिन दिवंगत नेता पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त और राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

रायपुर।  छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हुआ। पहले दिन स्पीकर डॉ रमनसिंह ने छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त और सदन के पूर्व सदस्य राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के निधन की सूचना दी।

इसके पश्चात स्पीकर, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, भूपेश बघेल और संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप ने दोनों दिवंगत नेताओं के जीवन चरित्र को याद करते हुए उनके निधन को देश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

अंत में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमनसिंह ने दिवंगत नेताओं के सम्मान में दो मिनट के लिए मौन श्रद्धांजलि दी। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करने की घोषणा की।

इन्हें भी पढ़े