जिला पंचायत सदस्य प्रीति अजय दिव्य की पहल पर मिला नेत्रहीन युवक को मोबाइल फोन

(पंकज कुर्रे)

 

पामगढ़। जिला पंचायत सदस्य की पहल पर समाज कल्याण विभाग ने नेत्रहीन युवक को मोबाइल प्रदान किया। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 से सदस्य प्रीति अजय दिव्य ने बीते दिनों समाज कल्याण विभाग जिला जांजगीर-चाम्पा को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत चंडीपारा उरैहा निवासी राजेश कुमार भार्गव को मोबाइल फोन दिलाने हेतु पत्र लिखा था।


जिस पर कार्यवाही करते हुए समाज कल्याण विभाग ने उक्त नेत्रहीन युवक राजेश कुमार भार्गव को मोबाइल फोन प्रदान किया मोबाइल फोन मिलने के बाद नेत्रहीन युवक ने प्रसन्नता जाहिर की और क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य का आभार व्यक्त किया। इस दौरान क्षेत्र क्रमांक 6 के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज रात्रे भी उपस्थित रहे ।


इन्हें भी पढ़े