थाना पामगढ़ पुलिस की पहल, थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम कुटराबोड़ के मथोर्मा स्कूल में यातायात/सायबर जाकरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में जांजगीर -चाम्पा पुलिस द्वारा साइबरफ्रॉड, युवाओं में बढ़ते नशा सेवन की दुष्प्रभाव एवं सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उचित बचाव के लिए अतिरिक्त यातायात पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार के नेतृत्व में जन – जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम कुटराबोड़ के मथोर्मा स्कूल पामगढ़ में यातायात नियमों के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

थाना प्रभारी पामगढ़ मनोहर सिन्हा द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षकगणों एवं छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों, नशा मुक्ति, साइबर फ्रॉड के संबंध में विस्तृत जानकारी दे कर जागरूक किया गया, तथा *”राहवीर योजना”* के बारे में बताया गया कि यह एक स्वैच्छिक नागरिक सहायता कार्यक्रम है। इसमें कोई भी आम व्यक्ति जो दुर्घटना के बाद घायल को सुरक्षित नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाता है, उसे 25 हजार रूपए तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। योजना का यह भी उद्देश्य है कि ऐसे नागरिकों को किसी तरह की कानूनी कर्रवाही या पूछताछ का सामना न करना पड़े।

जन जागरूकता कार्यक्रम का सफल संचालन मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, ASI संतोष बंजारे एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच पुष्कर दिनकर जनपद सदस्य रूपचंद राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े