बिजली बिल बढ़ोतरी पर कांग्रेस ने जताया विरोध, राज्यपाल के नाम अधीक्षण यंत्री को सौंपा ज्ञापन

(सरिता ध्रुव)
Bhatapara News। भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा बिजली बिल की दरों में बेतहाशा वृद्धि करने के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी बलौदा बाजार के निर्देश पर भाटापारा में शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में धरना प्रदर्शन एवं अधीक्षण यंत्री बिजली विभाग का घेराव कार्यक्रम आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने शुक्रवार दिनांक 11 जुलाई को सभी श्रेणियां के उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में औसतन 1.89 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी है नई दरें 1 जुलाई से प्रभावी हो गई है जिससे आम जनता एवं किसानों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ेगा। इसे तत्काल प्रभाव से निरस्त कर पूर्व में निर्धारित दरों को पुनः लागू करने के लिए राज्यपाल के नाम छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के अधीक्षण यंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। बलौदा बाजार जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा धृतलहरे जी ने अपने संबोधन में कहा की पूरे देश में सबसे ज्यादा बिजली का उत्पादन छत्तीसगढ़ में होने के बाद भी छत्तीसगढ़ राज्य में बिजली की कटौती और बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि छत्तीसगढ़ की जनता के साथ अन्याय है जल जंगल कोयला छत्तीसगढ़ का और छत्तीसगढ़ की जनता को ही महंगे दामों में बिजली बेचना और अन्य राज्यों को बिजली देना छत्तीसगढ़ की जनता के साथ अन्याय है कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ की जनता के साथ होने वाले अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी और सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।
हमारे जनप्रतिनिधि विधानसभा में जनता के मुद्दों को उठा रहे हैं और कांग्रेस संगठन आम जनता के बीच जमीनी स्तर पर जनहित के मुद्दों पर लड़ाई जारी रखेगी।कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने किया कार्यक्रम को शहर कांग्रेस प्रभारी प्रभाकर मिश्रा ग्रामीण कांग्रेस प्रभारी संतोष तिवारी सुशील शर्मा पूर्व मंडी अध्यक्ष सतीश अग्रवाल सुनील महेश्वरी कुबेर यदु राजकुमार शर्मा दिवाकर मिश्रा अमर मंडावी भरत वर्मा आलोक मिश्रा रोशन हबलानी वैभव केशरवानी चंद्रशेखर चक्रधारी अजय ठाकुर आदि ने संबोधित किया सभी वक्ताओं ने भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों बिजली बिल की बढ़ोतरी का जमकर विरोध किया धरना प्रदर्शन एवं घेराव कार्यक्रम में ईश्वर सिंह ठाकुर गौरी भृगु आशा ध्रुव अभिनव यदु परमेश्वर वर्मा मोहन केसरवानी गेंदराम साहू नरेंद्र यदु नितिन शुक्ला दीपक टिकरिहा जीतू शर्मा पुनीत मानिकपुरी आबिद खान धनंजय तिवारी नानू सोनी सीरीज जांगड़े सुंदर साहू दीपक वर्मा मनहरण वर्मा मुकेश साहू नीलकंठ ध्रुव चंद्रकांत साहू मनमोहन कुर्रे मोहन निषाद आकिब मेमन शादाब जलियांवाला शशांक चौबे विवेक यदु अयूब बांठिया शेषनारायण यदु विमल शर्मा विजय निषाद दिनेश यदु कीरत वर्मा महेंद्र वैष्णव महेंद्र साहू रामरतन दांडेकर राजेंद्र शर्मा विजय महिलांगे उदय साहू धनंजय कुर्रे दानी भाट पूर्णिमा श्रीवास विमलेश्वरी ध्रुव राजू रात्रे ओम प्रकाश यदु गिरिराज चावड़ा सहित सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित थे।