स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन इलेवन एवं मीडिया इलेवन के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन

(पंकज कुर्रे)

जांजगीर-चांपा / स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 16 अगस्त को जिला प्रशासन इलेवन एवं मीडिया इलेवन के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। शासकीय हाई स्कूल मैदान, जांजगीर में आज आयोजित 12-12 ओवरों की सीमित ओवरों की क्रिकेट प्रतियोगिता में जिला प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।



जिला प्रशासन इलेवन टीम की कप्तानी कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने की तथा मीडिया इलेवन टीम की कप्तानी पंकज नायक ने की। शासकीय हाई स्कूल मैदान में हुए मुकाबले में जिला प्रशासन की टीम ने 12 ओवरों में 96 रन बनाकर मीडिया इलेवन की टीम को जीत के लिए 97 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में उतरी मीडिया इलेवन की टीम 12 ओवरों में 93 रन ही बना सकी।राजकुमार मरावी को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।


पूर्व विधायक अम्बेश जांगड़े, पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, अमर सुल्तानिया, हितेंद्र यादव, इंजीनियर रवि पांडे, कलेक्टर जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर बधाई दी। कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस एवं सद्भावना मैच के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, स्थानीय मीडिया, फाइटर क्रिकेट क्लब एवं जिला क्रिकेट संघ को बधाई दी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत गोकुल रावटे सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।