मितानिन दिवस के अवसर में जनपद अध्यक्ष पामगढ़ रंजना मानेश जांगड़े ने मितानिन दीदीयों का किया सम्मान

(पंकज कुर्रे)


पामगढ़ । आज 23 नवंबर को मितानींन दिवस के अवसर पर जनपद अध्यक्ष पामगढ़ निवास मेहंदी में (मेहंदी, बारगांव, पेंड्री) के मितानिन दीदीयों के सम्मान समारोह का हुआ आयोजित। मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना मानेश जांगड़े (अध्यक्ष जनपद पंचायत पामगढ़) ने मितानीन दीदी के कार्य, समर्पण की भावना की सराहना की, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना और मितानिन दीदीयों का किए सम्मान ।

 

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना मानेश जांगड़े (अध्यक्ष जनपद पंचायत पामगढ़), विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष रूपचंद साहू, जनपद सदस्य रामगिलास खुटे, मेहंदी के सरपंच संतोषी सुकसागर अजगल्ले, बारगांव सरपंच कुमारी बाई नट सचिव गण, उप सरपंच नरेश केशी, प्रशिक्षक-माखनआर्ले, इन्द्र कुमार रात्रे, अमरीका पटेल, रामजी जांगड़े, पंचगण-रोहित देवांगन, दुर्गा, धर्मेन्द्र खटकर, अविनाश खटकर, दीपेंद्र खटकर, यशवंत केशी -सचिव मेहंदी अश्वनी लहरे, सचिव बार गांव दुलीचंद साहू, सचिव पेंड्री पवन रात्रे की उपस्थिती में मितानिन बहनो का सम्मान साल श्रीफल से किए -मेहंदी से -सुमन बर्मन, उर्मिला खुटे, अनुसुईया जांगड़े,उमा चौहान, प्रमिला खटकर, संगीता निषाद -पेंड्री से -सुशीला वर्मा,शैलेंद्री कौशिक,रजनी घितोड़े,मीना खटकर,रामेश्वरी लहरे,सुनीता श्रीवास-बारगाँव से-सुवार्ता दिनकर, मंदाकिनी बंजारे, शैल यादव, शहत्रीन नट, ललिता नट, जानकी कश्यप, रामकली कश्यपध्यक्ष रूपचंद साहू,जनपद सदस्य रामगिलास खुटे, मेहंदी के सरपंच संतोषी सुकसागर अजगल्ले, बारगांव सरपंच कुमारी बाई नट सचिव गण, उप सरपंच नरेश केशी, प्रशिक्षक माखनआर्ले, इन्द्र कुमार रात्रे, अमरीका पटेल, रामजी जांगड़े, पंचगण रोहित देवांगन, दुर्गा, धर्मेन्द्र खटकर, अविनाश खटकर, दीपेंद्र खटकर, यशवंत केशी -सचिव मेहंदी अश्वनी लहरे, सचिव बार गांव दुलीचंद साहू, सचिव पेंड्री पवन रात्रे की उपस्थिती में मितानिनों का सम्मान साल श्रीफल से किए।

 

इस अवसर ने से -सुमन बर्मन, उर्मिला खुटे, अनुसुईया जांगड़े, उमा चौहान, प्रमिला खटकर, संगीता निषाद, पेंड्री से सुशीला वर्मा, शैलेंद्री कौशिक, रजनी घितोड़े, मीना खटकर, रामेश्वरी लहरे, सुनीता श्रीवास-बारगाँव से-सुवार्ता दिनकर,मंदाकिनी बंजारे,शैल यादव, शहत्रीन नट, ललिता नट, जानकी कश्यप, रामकली कश्यप उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े