राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर ग्राम बारगांव मे विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

पंकज कुर्रे
पामगढ़। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत बारगांव में शनिवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें व्ही.सी. के माध्यम अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पामगढ़ श्रीमती शीलू केसरी ने विधिक सेवा दिवस मनाने के उद्देश्य , निशुल्क अधिवक्ता , टोनही प्रताड़ना , शराब पीकर गाड़ी न चलने की हिदायत देते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
पीएलव्ही. गजानंद प्रसाद कश्यप ने निशुल्क अधिवक्ता प्राप्त करने की प्रक्रिया , लोक अदालत , नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 , बाल श्रम ,बाल विवाह , स्पॉन्सरशिप योजना , गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की साथ ही साथ ” बाल श्रम उन्मूलन की दिशा में एक कदम” विषय के अंतर्गत होटल , दुकानों एवं ईट भट्ठा आदि में कार्यरत बाल श्रमिकों के संबंध में जानकारी लिया गया।
इस अवसर पर पीएलव्ही नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी , बारगांव के सरपंच प्रतिनिधि शिवनारायण कश्यप , पंचगण ,सहित गांव के महिलाएं एवं नागरिकगण उपस्थित रहे ।