विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर  पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कसडोल में हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

(भानु प्रताप साहू)

कसडोल। पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कसडोल में विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय के सभी बच्चो ने हाउस के अनुसार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आपको बता दे कि विद्यालय स्तर पर बच्चो को चार हाउसो में बांटा गया है जिसको छग के प्रमुख जीवन दायिनी नदियों के नाम पर रखा गया है जैसे महानदी, इंद्रावती, शिवनाथ , और अरपा । सबसे पहले कार्यक्रम की शुभारंभ मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के पूजन के साथ किया गया।

उसके पश्चात सभी छात्र छात्राओं ने बारी बारी से अपनी नृत्य में अलग अलग राज्यों के सांस्कृतिक आदिवासी गीतो पर अपनी नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के बच्चो के लिए आदिवासी फैंसी ड्रेस कोड का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी छात्रों ने मिलकर हिस्सा लिए और विभिन्न प्रकार की अलग अलग पोशाक धारण करके अपनी अपनी प्रस्तुति दिए। इसी के साथ साथ सभी हाउस के बीच बोर्ड डेकोरेशन का प्रतियोगिता भी था सभी ने उत्साह से भाग लिया।

इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय के शालेय प्रभार में रही केशर पटेल ने सभी बच्चो को शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चो को खीर पुड़ी का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से उत्कृष्ट विद्यालय के समस्त शिक्षको ने अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इन्हें भी पढ़े