यादव(ठेठवार)समाज बरतोरी राज के एक दिवसीय वार्षिक सम्मेलन मल्हार में संपन्न, 10 लाख की लागत से यादव ठेठवार समाज के लिए बनेगा सर्वसुविधा युक्त सामुदायिक भवन- लहरिया

पंकज कुर्रे
पामगढ़। यादव ठेठवार समाज बरतोरी राज के 84 वाँ एक दिवसीय वार्षिक सम्मेलन 7 मार्च 2023 को राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुआ।जिसमें प्रथम पाली में मस्तूरी विद्यायक दिलीप लहरिया उपस्थित हुए।

विद्यायक ने समाज को संबोधित करते हुए कहा की यादव समाज जागरूक समाज है यादव समाज का आशीर्वाद मुझे मेरे पूर्व के विधायक कार्यकाल के साथ आज भी निरंतर मिल रहा है इस कार्यकाल के प्रथम सम्मेलन है जिसमे मेरा सौभाग्य है कि इस सम्मेलन में शामिल हुआ हु समाज की मांग के अनुरूप मैं अपनी ओर से यादव ठेठवार समाज के लिए 10 लाख समुदायिक भवन बनाने की घोषणा करता हु । कार्यक्रम को संदीप योगेश यादव सभापति जिला पंचायत बिलासपुर किरण संतोष यादव सदस्य जिला पंचायत बिलासपुर ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर अनिल कैवर्त्य अध्यक्ष नगर पंचायत मल्हार,श बलराम ठाकुर पार्षद भी शामिल हुए।
द्वितीय पाली में श्री राधे-कृष्ण के पूजा अर्चना पश्चात कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया। राज के कोषाध्यक्ष लकेश यादव द्वारा वितीय वर्ष 2023-24 की आय-व्यय की जानकारी दिया गया जिसमें उपस्थित समाज के नागरिक जन संतुष्टी प्रदान किया।
नूतन वर्ष 2024 में सामाजिक कैलेंडर के प्रकाशन हेतु प्राप्त आय-व्यय की जानकारी दिया गया। सामाजिक प्रकरण के प्राप्त आवेदन पर चर्चा करके निराकरण किया गया।पिछले वर्ष में कुल 18 बैठक राज के अंदर एवं बाहर आयोजित किया गया । जानकारी दिया गया। वार्षिक सम्मेलन में महासभा के अध्यक्ष जनकराम यादव कोषाध्यक्ष जवाहर यादव महासचिव संतोष यादव महासभा के मीडिया प्रभारी श्री अमित यादव ठेठवार लवन राज पुनीत यादव धनिया राज के वरिष्ठ आजुराम यादव जी ने शामिल होकर गौरव बढ़ाने का कार्य किया है।
बरतोरी राज के प्रमुख पदाधिकारी तुमेश यादव (राजप्रमुख) गंगाप्रसाद यादव (देवान) रमेश यादव (सचिव), लकेश यादव कोषाध्यक्ष देवचरण यादव उपाध्यक्ष रामधुनी यादव सहसचिव ह्रदय यादव प्रवक्ता व सभापति के दायित्व निर्वहन कर रहे । शत्रुहन यादव पूर्व अध्यक्ष सहित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राज के ग्रामों से आए हुए पंचगण- नरेंद्र यादव(शिक्षक) रामप्रसाद यादव सोनाराम यादव विजय यादव राधेलाल यादव जवाहर यादव कोसीर राजकुमार ओमप्रकाश मन्न यादव नरेंद्र यादव भकानंद लच्छि यादव द्वारिका यादव माखन दुलरुवा करिया तेरस अर्जुन श्याम रामकुमार मनाराम यादव फागुराम यादव नंदकुमार यादव प्रेम यादव मोहन यादव सोखन यादव पूना यादव नरोत्तम यादव दिलीप यादव बसंत यादव श्याम लाल यादव गोपाल यादव आजूराम यादव गंगाराम यादव मदन यादव बहोरन यादव तुलाराम यादव भगत यादव तुकाराम यादव दसरू यादव रामायण यादव रामचरण यादव मन्नू यादव मालूराम यादव जगदीश यादव केजुराम यादव रामझुल यादव दिलहरन यादव बृजलाल यादव जितेंद्र यादव ग्राम जलसों सहित बड़ी संख्या में यादव ठेठवार समाज के वरिष्ठजन की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।