बी आर कर्ष मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पामगढ़ में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

(पंकज कुर्रे)
PAMGARH। बी आर कर्ष मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, पामगढ़ (PAMGARH) में स्वर्गीय बी आर कर्ष जी के जन्मजयंती के अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में 200 से अधिक मरीजों ने निःशुल्क परामर्श व उपचार प्राप्त किया।
इस विशेष चिकित्सा शिविर का नेतृत्व हॉस्पिटल (LEADERSHIP HOSPITAL) के डायरेक्टर एवं ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. नरेंद्र कुमार कर्ष ने किया एवं देवमती कर्ष, डॉ दुष्यंत कुमार कर्ष , नेहा कर्ष ने मार्ग दर्शन किया उनके साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक अनुभवी टीम ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं, जिनमें शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित शर्मा, डॉ कमली सोनवानी नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. हर्ष श्रीवास, डॉ. राहुल दुबे, डॉ. मुकेश राठौर और डॉ. विवेक मिश्रा शामिल रहे।
इस दौरान हॉस्पिटल स्टाफ राजा जैसवाल,प्रीतम कर्ष करन,आशीष साहू, लोकेश,रमशिल,नीलम,संतोषी,दीपा,योगेश, सपना, सुकृता ,कामिनी,चाँदीनी, नाजीमा,प्रिया,ज्योति,नीलेस,पूजा,देव,मेघा,सुलोचना,राजकुमारी,प्रवीण, आदि लोगों ने सहयोग प्रदान किया।