डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ में ऐतिहासिक सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ में गौरव माह के अंतर्गत “जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत ऐतिहासिक सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 9 नवंबर को महाविद्यालय प्रांगण में किया गया ।
कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि श्रीमती ए.जे.एक्का (प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट उ. मा. शाला पामगढ़) द्वारा जनजाति समाज की संस्कृति पर प्रकाश डाला गया । मुख्य वक्ता योगेश्वर (स्वयंसेवक संघ प्रचारक कोरबा विभाग) द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह के संघर्ष व उनके योगदान की व्याख्या करते हुए उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया ।
प्राचार्य डॉ.एस.के यादव ने बताया कि देश के लिए संघर्ष करने की परंपरा जनजाति समाज में पहले से ही रही है। उनका जीवन हम सब के लिए प्रेरणा का स्रोत है। मंच का संचालन डॉ.एस आर महेंद्र द्वारा किया गया । कार्यक्रम का प्रबंधन डॉ.तारनिश गौतम व डॉ आशीष तिवारी द्वारा किया गया ।कार्यक्रम संयोजक प्रो. मीरा टंडन द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया, सह-संयोजक प्रो.संतोषी उराव द्वारा कार्यशाला का परिचय दिया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई l छात्र-छात्राओं द्वारा जनजातीय लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई जिसमें कल्पना,जूली,बबली,चंद्रकला,नंदिनी, आरती,जूही,चंद्रमणि आदि छात्राओं का विशेष सहयोग रहा ।
इस अवसर पर आर.एस.विश्वकर्मा , विक्रम सिंह ,सुश्री.तारीका नायक, सूर्यकांत, युगल किशोर साहू व समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहे ।