एक पेड़ पूर्वर्जो के नाम पेड़ दान महाभियान

(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। एक पेड़ अपने पूर्वर्जो की याद मे आज शा प्रा शा टेमरी मे नन्हे मुन्हें बच्चों ने अपनी पूर्वजो को याद करके लगाई। इसके पहले भी स्कूल मे एक पेड़ माँ के नाम तथा पेड़ दान महाभियान(tree donation campaign) जैसे कार्यक्रम किया जा चुका है। इसी कड़ी मे आज दशमी पितृ पक्ष मे अपने पूर्वजो को याद करते हुए इस पुनीत कार्य को शिक्षक योगेश्वर कुमार साहू (Teacher Yogeshwar Kumar Sahu)और स्कूली बच्चों के साथ मिलकर संपन्न किया गया।
इस कार्य मे प्रमुख रूप से स्कूली बच्चों ने अपनी विशेष सहभागिता दी सभी अपने घर से पीपल, बरगद, नीम, करण, अमरुद, जाम आदि अनेक फल दार और औषधि पौधे रोपे गए। हम प्रतिवर्ष अपने पूर्वजों को पितृ पक्ष मे याद करते है उनके नाम से श ा द, और पूजा पाठ करते है। स्कूल के शिक्षक ने इस कड़ी को समाज की मुख्य धारा से जोड़ते हुए लोगो से अपील किया कि आप भी अपने पूर्वजो के नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाए। ताकि आपके पूर्वजो का आशीर्वाद इस पेड़ के माध्यम से सबको मिलता रहे। इस कार्य को करने से हमारे प्रकृति का संतुलन भी बना रहेगा। लोग अपने पूर्वजों के नाम से पेड़ लगाएंगे तो उनकी सुरक्षा भी करेंगे। और लोगो जो जागरूक करेंगे
अतः आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी भी इस पुनीत कार्य मे अपनी सहभागिता दीजिये। और एक पेड़ अपने पूर्वजो के नाम पर अवश्य लगाए।