सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ राज्य हुआ खुशहाल , जनपद पंचायत पामगढ़ में रंगोली बनाकर दिया गया सन्देश 

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। जनपद पंचायत पामगढ़ परिसर में शुक्रवार को राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकासखंड स्तरीय , रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओ को कैसे क्रियान्वयन किया जाये और इसके महत्त्व के बारे में स्व. सहायता समूहों से जुड़े दीदियों के द्वारा रंगोली के माध्यम से आम जनता को संदेश दिया गया।

इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष पामगढ़  कल्याणी सीताराम यादव, जनपद सभापति पामगढ़  रमेश खरे जी, दीनदयाल साहू , जवाहर जाहिरे सोसायटी अध्यक्ष लगरा- सिल्ली , जनपद पंचायत पामगढ़ सीईओ मणिशंकर कौशिक, विकास विस्तार अधिकारी मुकेशपुरी गोस्वामी, रूपलता बुनकर , सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री आकाश नारंग , स्वच्छता समन्वयक  खगेश्वर लहरे , आर के गाँधी सहायक ग्रेड – 3 , परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम पामगढ़ सुनील कुमार बरमैया, जनपद पंचायत पामगढ़ के समस्त कर्मचारी , बिहान योजना अंतर्गत कार्यरत समस्त अधिकारी/ कर्मचारी / सामुदायिक संवर्ग, 50 से अधिक समूह की दीदीयां, स्थानीय जनप्रतिनिधि/ जनसमुदाय की गरिमामय उपस्थिती रही।

नेहा नागेश , भूपेश्वरी साहू के नेतृत्व में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे मानव अधिकार का रंगोली के माध्यम से चित्र तैयार कर संदेश देने उर्वशी मल्होत्रा को प्रथम स्थान , समूह सफल संचालन का रंगोली हेतु अंजू खरे , एवम् छत्तीसगढ़ महतारी की समृद्धि का रंगोली में  अर्चना सिदार तकनिकी सहायक मनरेगा को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया।

 

इन्हें भी पढ़े