ओपन चैलेंज टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन महाकाल बिलासपुर इलेवन बनी चैंपियन, खिलाड़ियों को मिले आकर्षक पुरस्कार

मदन खाण्डेकर

गिधौरी। धर्म एवं आध्यात्म की पावन नगरी शिवरीनारायण के महानदी तट स्थित मेला ग्राउंड में जी स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित ओपन चैलेंज टेनिस बॉल डे क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन रविवार 11 जनवरी को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों का पंजीयन था, जिसमें से 22 टीमों ने भाग लेकर अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर पंचायत शिवरीनारायण के अध्यक्ष राहुल थवाईत रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रकाश बिल्लू बंसल, विवेक ‘मिंकु’ शर्मा, सचिन मिश्रा उपस्थित रहे।प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार ₹1,00,000 नगद एवं ट्रॉफी प्रकाश बिल्लू बंसल एवं अंकित  मिश्रा द्वारा तथा द्वितीय पुरस्कार ₹50,000 नगद एवं ट्रॉफी विवेक मिंकु शर्मा द्वारा प्रदान की गई। फाइनल मुकाबले से पूर्व राष्ट्रगान एवं छत्तीसगढ़ राज्य गीत का गायन-वादन किया गया। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर सुदीप गुप्ता, अंकुर गोयल, संतोष अग्रवाल, पंकज केशरवानी, शशांक शर्मा, मनीष मित्तल, अंकुश अग्रवाल, सागर केशरवानी, मित्रभान साहू, चंद्रभान साहू सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में अभिषेक तिवारी (छोटा महाराज), अजय कुमार केवट, विमल सारथी, सुदर्शन मानिकपुरी, प्रीति रात्रे, मोहन ‘छोटू’ केवट, आनंद केशरवानी, विकास केवट, किशन साहू सहित समिति के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
व्यक्तिगत पुरस्कारों में
बेस्ट बल्लेबाज – पप्पू
बेस्ट गेंदबाज – आदिल
बेस्ट विकेटकीपर – मनीष
बेस्ट फील्डर – मनु
बेस्ट ऑलराउंडर – सोनू
बेस्ट अंपायर – अभिषेक तिवारी, चंद्रभान खूंटे
बेस्ट स्कोरर – अभिषेक अग्रवाल, मुकेश मानिकपुरी
बेस्ट कमेंटेटर – शशांक शर्मा, अमन कुंभकार
साथ ही जनकपुर के बच्चों को बेस्ट दर्शक के रूप में सम्मानित किया गया। कुल 12 प्रतिभागियों को ₹1501 नगद, ट्रॉफी एवं घड़ी प्रीति रोहिदास, मित्रभान साहू एवं चंद्रभान साहू द्वारा प्रदान की गई।
प्रतियोगिता का मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार महाकाल बिलासपुर टीम के आकाश को मिला, जिन्हें ₹10,000 नगद एवं ट्रॉफी संतोष गुप्ता द्वारा प्रदान की गई।
पूरे आयोजन का सफल संचालन आयोजन समिति अध्यक्ष उग्रेश्वर गोपाल केवट के नेतृत्व में किया गया। अंत में उन्होंने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, समिति सदस्यों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

इन्हें भी पढ़े