ऑपरेशन शंखनाद, जशपुर पुलिस ने 17 किलो गौ वंश के मांस के साथ एक आरोपी को पकड़ा, गिरफ्तार कर भेजा जेल

(बबलू तिवारी)

जशपुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 5/07/2025 को थाना कांसाबेल पुलिस को मुखबिर के जरिए पुख्ता सूचना मिली थी, एक व्यक्ति सफेद रंग की स्कूटी क्रमांक CG14ME5975 से प्रतिबंधित गौ मांस को प्लास्टिक की बोरी में भरकर, बिक्री हेतु बरजोर की ओर जा रहा है,जिस पर कांसाबेल पुलिस के द्वारा सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम बरजोर में नाकाबंदी कर संदेही वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान संदेही स्कूटी आता दिखाई देने पर पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर उक्त संदेही स्कूटी को रोका गया, पुलिस की पूछताछ पर स्कूटी चालक ने अपना नाम राज कुमार नायक, ग्राम बेल टोली का रहना बताया, पुलिस के द्वारा स्कूटी की तलाशी लेने पर उसमे, एक प्लास्टिक की बोरी में 17 किलो मांस मिला, पुलिस के द्वारा संदिग्ध मांस को जप्त कर, पशु चिकित्सक से परीक्षण कराने पर, पशु चिकित्सक द्वारा गौ मांस की पुष्टि करने पर, पुलिस के द्वारा आरोपी राजकुमार नायक को हिरासत में लिया गया। तथा उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी को भी जप्त कर लिया गया है।

पुलिस की पूछताछ पर आरोपी राजकुमार नायक ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उक्त गौ वंश मांस को वह उड़िसा बनडेगा से अपने परिचितों के पास से खरीद कर ला रहा था, जिसके सम्बन्ध में पुलिस की जांच जारी है। पुलिस के द्वारा आरोपी राजकुमार नायक के अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने से थाना कांसाबेल में छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधि -2004 की धारा 5,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

मामले की कार्यवाही व आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कांसाबेल उप निरीक्षक सुनील सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजेश यादव, आरक्षक सुरेश एक्का, नगर सैनिक जोगिंदर यादव व अनिल कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।  मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत 17 किलो गौ मांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, गौ वंशों से संबंधित अपराध में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा, ऑपरेशन शंखनाद जारी रहेगा।

इन्हें भी पढ़े