4 दिवसीय डीआरजी ट्रेनिंग का आयोजन, बच्चों को भाषाई ज्ञान और संख्यात्मक ज्ञानों को समझाने शिक्षक ले रहे ट्रेनिंग

(विजय साहू)

बलौदाबाजार। जिला स्तरीय FLN अन्तर्गत DRG ट्रेनिंग 27 मई से 30 तक कसडोल के कस्तूरबा गांधी में आयोजित है।

जिसमें जिले के 5 विकासखंड से 45 DRG साथी डायट रायपुर के आदेश अनुसार राज्य स्तर के SRG साथियों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जिसमें योगेश्वर साहू ,  क्षिप्रा अग्रवाल, अभिलाषा शर्मा, कमल दास नवरंगे, श्रीकांत पाठक और बलौदा बाजार जिले के FLN प्रभारी एल आर वर्मा के मार्गदर्शन सभी DRG प्रशिक्षणार्थियों बुनियादी साक्षरता अर्थात भाषाई ज्ञान एवं गणितीय समझ अर्थात संख्यात्मक ज्ञान का सरल से सरल समझ बच्चों में किस प्रकार बनाया जाए इसका मार्गदर्शन इस प्रशिक्षण में दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के विभिन्न योजना FLN एवं नवाजतन के द्वारा बच्चों को किस प्रकार से चुनौती देकर शिक्षा को सरल और सुगम बनाया जा सके इस बात को SRG ग्रुप के द्वारा सरल रूप में प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ ही साथ तीन से आठ वर्ष के आयु के बच्चों को किस प्रकार से बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान दिया जाए इस पर पूरी तरह से फोकस किया जा रहा है।

यह प्रशिक्षण पूरी तरह से सभी विकासखंड के लिए चार दिनों तक आवासीय रखा गया है, आगामी योजना अनुसार 02 जून से 06 जून 2024 तक सभी विकास खंड में 5 दिनों तक ऑनलाइन गूगल मीट के द्वारा सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा तत्पश्चात ऑफलाइन प्रशिक्षण विकासखंड में विभिन्न चरणों के माध्यम से प्राथमिक शाला के समस्त शिक्षकों का इस बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता अर्थात FLN पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से हिंदी और गणित पर अच्छी समझ एवं बुनियादी ज्ञान के लिए सभी प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। ताकि 3 वर्ष से 8 वर्ष के सभी बच्चों में बुनियादी भाषा एवं गणितीय समझ विकसित हो सके और इस प्रशिक्षण को लेकर के सभी विकासखंड के शिक्षक पूरी तरह से दक्षता हासिल करके अपने स्कूलों में सक्रियता के साथ क्रियान्वित करेंगे इस प्रशिक्षण में कसडोल विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर के देवांगन, एबीईओ अरविंद ध्रुव, बीआरसी कार्यालय के अकाउंटेंट आर डी पटेल के द्वारा सभी प्रशिक्षार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की सारी व्यवस्थाएं किया गया है इस प्रशिक्षण में सबसे अहम भूमिका जिला परियोजना कार्यालय से डीएमसी अब्बास खान के द्वारा मार्गदर्शन और सभी प्रकार की व्यवस्थाएं शिक्षक साथियों के लिए किया गया है।

इन्हें भी पढ़े