छत्तीसगढ़ रजत जयंती पर इतिहास लेखन का आयोजन 

(गौरव मिश्रा)

रामानुजनगर । छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में रजत जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में विकासखण्ड रामानुजनगर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पतरापाली में रजत जयंती के अवसर पर पुस्तक पठन, स्पीड रीडिंग, क्विज़ प्रतियोगिता कार्यक्रम कराया गया। वही आज विद्यालय का इतिहास लेखन कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों, पूर्व छात्रों, शिक्षकों एवं ग्रामवासियों ने विद्यालय की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की गौरवशाली यात्रा को साझा किया। विद्यालय की स्थापना वर्ष 1999 में हुई थी। प्रारंभिक दौर में यह विद्यालय कुछ कक्षाओं और सीमित संसाधनों के साथ संचालित हुआ, किंतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शाला प्रबंधन समिति तथा शिक्षकों के सतत प्रयासों से विद्यालय का निरंतर विस्तार हुआ। आज यह संस्था न केवल शैक्षणिक उपलब्धियों में अग्रणी है, बल्कि सांस्कृतिक, सामाजिक एवं पर्यावरणीय गतिविधियों के क्षेत्र में भी अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी है।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विद्यालय के विकास, पूर्व छात्रों की उपलब्धियों तथा शिक्षकों के योगदान को लेखबद्ध किया। जिसने रूपा यादव प्रथम, पूजा यादव द्वितीय एवं प्रशान्त देवांगन तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें पुरस्कृत किया गया। वहीं पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस विद्यालय से मिली शिक्षा ने उनके जीवन निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


प्रधानपाठक एवं शिक्षकों ने कहा कि विद्यालय की 50 वर्षों की यह यात्रा सामूहिक प्रयासों और समाज के सहयोग का परिणाम है। रजत जयंती अवसर पर आयोजित यह इतिहास लेखन कार्यक्रम बच्चों और ग्रामीणों दोनों के लिए प्रेरणादायी सिद्ध हुआ। कार्यक्रम में सभी शिक्षक, पूर्व छात्र, ग्रामीणजन एवं छात्र छात्राए मौजूद रहे।