ग्राम पंचायत अमलीडीह (क) में शिक्षक दिवस के अवसर पर शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 

(सरिता ध्रुव)

भाटापारा ….विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अमलीडीह (क) में शिक्षक दिवस के अवसर पर शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाटापारा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सविता प्रदीप आनंद जनपद सदस्य क्षेत्र क्र. 05 से मीना वर्मा व पीलू राम वर्मा मीडिया प्रभारी भाजपा, ग्राम पंचायत अमलीडीह (क) सरपंच तुषार गोपी यादव, लालजी अहार प्रधान पाठक अमलीडीह बिलास ध्रुव प्रधान पाठक कुम्हारखान कु. प्रभा मरावी शिक्षिका प्रदीप पटेल प्रधान पाठक अमलीडीह, कसडोल मनोहर ध्रुव, प्रधान पाठक बिछिया, महासमुंद, उपसरपंच- किरण चूड़ामणि वर्मा, सचिव- रविशंकर साहू, पंच – दुर्गेश कुमार वर्मा, जगदीश ध्रुव, दसरू ध्रुव, ब्रजकिशोर ध्रुव ग्रामवासी – कामदेव ध्रुव, सोनू वर्मा, भागीरथी वर्मा, देवा ध्रुव, मनीष वर्मा, उमेश वर्मा, राजेश मानिकपुरी, बजरंगी ध्रुव, संतोष वर्मा उपस्थित रहे। आज शिक्षक दिवस के में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का पूजा अर्चना करके शाला क्रीड़ा प्रतियोगिता कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप अनंत ने सीटी बजाकर कबड्डी खेल की शुरूआत किया। प्राथमिक शाला अमलीडीह के बच्चों के बीच विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया । जिसमे फुगड़ी जलेबी दौड़, चम्मच दौड़, कबड्डी सुई धागा दौड़ , 100 मीटर दौड़ आदि जैसे खेल खिलाया गया ,


बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ सभी खेलो में भाग लिया।

 

सरपंच तुषार यादव ने शिक्षक दिवस के अवसर पर संबोधन में अपने जीवन के समस्त गुरु जनो और मार्गदर्शक और सहयोगियों के प्रति धन्यवाद व आभार प्रकट किया ।


इन्हें भी पढ़े