चैतन्य कॉलेज पामगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अभिमुखीकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

पंकज कुर्रे 


पामगढ़। चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय, पामगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शनिवार को रासेयो स्वयं सेवकों हेतु अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए व पुराने स्वयं सेवकों का परिचय, राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व तथा सीनियर स्वयं सेवकों के अनुभव साझा कर विद्यार्थियों को रासेयो से जुड़ कर समाज सेवा हेतु प्रेरित करना रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. व्ही.के. गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और समाज में उनके सक्रिय योगदान का अनूठा माध्यम है। रासेयो से जुड़कर विद्यार्थी सेवा, अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण की मूलभूत शिक्षा प्राप्त करते हैं।

यह कार्यक्रम युवाओं को केवल शिक्षा तक सीमित न रखकर समाज की वास्तविक समस्याओं से जोड़ता है और उन्हें समाधान का हिस्सा बनाता है। महाविद्यालय के संचालक श्री वीरेंद्र तिवारी ने अपने प्रेरक वक्तव्य में कहा कि रासेयो विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता, टीम भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करता है। रासेयो से जुड़कर विद्यार्थी न केवल समाज सेवा में योगदान देते हैं बल्कि अपने जीवन के हर क्षेत्र में नेतृत्व और संगठनात्मक क्षमता का विकास करते हैं। ऐसे कार्यक्रम युवाओं को भविष्य में आदर्श नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर करते हैं। रासेयो प्रभारी श्री संजय बघेल ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को ‘सेवा परमो धर्मः’ के मूल मंत्र से जोड़ती है।

 

यह मंच विद्यार्थियों को ग्रामीण विकास, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक समरसता जैसे कार्यों में भागीदारी का अवसर देता है। रासेयो केवल समाज की सेवा नहीं है, बल्कि यह स्वयं के भीतर मानवीय मूल्यों और जिम्मेदारी का विकास करने का सर्वोत्तम माध्यम है। कार्यक्रम में आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी श्री विवेक जोगलेकर ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए तथा वरिष्ठ स्वयं सेवकों ने अपने अनुभव साझा कर नए विद्यार्थियों को रासेयो से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन ऋषभदेव पाण्डेय ने किया।

 

इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवक व अन्य छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।