मुड़पार (ब ) में सरपंच पद के लिए निवर्तमान उपसरपंच प्रीति विक्की खरे ने ठोकी ताल, जमा किया नामांकन

पंकज कुर्रे

पामगढ़ । पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुड़पार ब में सरपंच पद के लिए निर्वतमान उपसरपंच प्रीति विक्की खरे ने शनिवार को नामांकन जमा किया। वे रैली निकालकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। उन्होंने नामांकन जमा करने के बाद कहा कि ग्राम का विकास कराना ही उनका लक्ष्य है। ग्रामीणों को स्वास्थ्य, शिक्षा, शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के अलावा शासकीय योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों की दिलाना होगा। पी एम आवास योजना से जो हितग्राही वंचित है उसे पी एम आवास से जोड़कर आवास दिलाने का काम किया जाएगा।

नामांकन रैली में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण व समर्थक  शामिल हुए।