भास्कर एप्टीट्यूड टेस्ट में ऑक्सफोर्ड इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

(मानस साहू)



कसडोल। रविवार को प्रीमियर एकेडमी द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित भास्कर एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ऑक्सफोर्ड इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल, कसडोल के टॉपर्स को बलौदाबाजार के जिला ऑडिटोरियम में सम्मानित किया गया। शिक्षकों के निरंतर मार्गदर्शन और प्रोत्साहन ने छात्रों को इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने में मदद की। माननीय चेयरमैन सी. पी. साहू ने इस अवसर पर छात्रों के भविष्य निर्माण में ऐसी उपलब्धियों के महत्व को रेखांकित किया और इसे स्कूल के लिए गर्व का क्षण बताया। प्रधानाचार्या श्रीमती लक्ष्मी साहू और शिक्षकों ने भी अपनी खुशी और गर्व व्यक्त किया और आने वाले वर्षों में शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल के कक्षा-वार टॉपर्स की सूची।

1. मानसी साहू कक्षा 6वीं

2.  अंकिता सेन  कक्षा 7वीं

3.  हर्षिता कंवर कक्षा 8वीं

4.  शौर्य कोसले कक्षा 8वीं

5.  दिव्यांशु साहू  कक्षा 9वीं

6. रूपेश कुर्रे  कक्षा 10वीं

 

ऑक्सफोर्ड परिवार छात्रों एवं उनके माता-पिता को हार्दिक बधाई देता है एवं उनके सुनहरे भविष्य की कामना करता है।

इन्हें भी पढ़े