ऑक्सफोर्ड स्कूल ने ऑनलाइन क्विज़ के साथ डिजिटल शिक्षा में बढ़ाया कदम
(रौनक साहू)
कसडोल। नगर में संचालित ऑक्सफोर्ड इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल ने डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 29 अक्टूबर को शाम 6 बजे , गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन क्विज़ का आयोजन किया गया।
जिसमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 वी तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। प्रत्येक कक्षा से प्रथम , द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों की घोषणा की गई । जिन्हें अध्यक्ष सी.पी. साहू और प्रधानाचार्या लक्ष्मी साहू के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन सी.पी. साहू ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा, “डिजिटल शिक्षा का भविष्य उज्ज्वल है, और हमें अपने बच्चों को इस दिशा में प्रोत्साहित करना चाहिए। प्रधानाचार्या लक्ष्मी साहू ने कहा, “हमें विश्वास है कि यह पहल हमारे छात्रों के लिए एक अच्छा भविष्य तैयार करेगी।परीक्षा विभाग के महेश कैवर्त्य और सभी शिक्षकों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की। एक अभिभावक ने कहा –
ऑक्सफोर्ड इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल की इस पहल से छात्रों को नई तकनीक के साथ जुड़ने और अपने ज्ञान को बढ़ाने का अवसर मिला।




