ऑक्सफोर्ड स्कूल के छात्र प्रेम साहू ने 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बढ़ाया गौरव

(हेमंत बघेल)

कसडोल। बीते 3 सितंबर से 6 सितंबर तक बलौदाबाजार में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025-26 में ऑक्सफोर्ड इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल, कसडोल के कक्षा 7 के छात्र प्रेम साहू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन किया। प्रेम साहू जो संजय साहू और श्रीमती पद्मा साहू के पुत्र हैं, ने रायपुर ज़ोन की ओर से रग्बी U-14 लड़कों की श्रेणी में प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में रायपुर ज़ोन की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। यह उपलब्धि प्रेम साहू की कड़ी मेहनत, उनकी टीम भावना और दृढ़ संकल्प का परिणाम है। उनकी इस सफलता ने पूरे ऑक्सफोर्ड परिवार को गर्वित किया।


विद्यालय के चेयरमैन ने बधाई देते हुए कहा, खेल छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना जैसे जीवन के महत्वपूर्ण मूल्यों को विकसित करने में सहायक होते हैं। प्रेम साहू ने इन सभी गुणों का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और अपने परिवार को गौरवान्वित किया है। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती लक्ष्मी साहू ने प्रेम साहू को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और कहा, यह सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।नंदसाय यादव, गोपाल सा, खान मैम, प्रभा मैम और सभी शिक्षकों ने भी प्रेम साहू को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ऑक्सफोर्ड स्कूल परिवार ने प्रेम साहू और उनके माता-पिता को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।