PALARI NEWS: सट्टा खेलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

(हेमंत बघेल)
PALARI NEWS: अभियान सृजन” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, (Senior Superintendent of Police Sadanand Kumar)अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार, एसडीओपी बलौदाबाजार निधि नाग के निर्देशन एवं थाना प्रभारी पलारी निरीक्षक शशांक सिंह के नेतृत्व में थाना पलारी पुलिस द्वारा अवैधानिक कार्यों में लिप्त असमाजिक तत्वों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है।
इसी क्रम में आज दिनांक 27.02.2024 को थाना पलारी की पुलिस टीम द्वारा ग्राम लकडिया में अधिक पैसे जीतने का लालच देकर सट्टा पट्टी लिखने वाले एक सटोरिया को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से नगदी ₹4100, डाट पेन, स्केल एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध समुचित धाराओं के तहत विधिवत कार्यवाही कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम– भूपेंद्र बघेल पिता धनसिंह बघेल उम्र 38 साल निवासी ग्राम लकड़िया थाना पलारी