रोगदा की पल्लवी नोरगे का एम्स (AIIMS) नर्सिंग, हैदराबाद में स्पेशलिस्ट साइकियाट्रिक नर्सिंग (Specialist Psychiatric Nursing) विषय में हुआ चयन

(पंकज कुर्रे )

अकलतरा । जांजगीर जिले के अकलतरा ब्लॉक के ग्राम रोगदा की बेटी पल्लवी नोरगे, पिता उमाशंकर नोरगे और माता श्रीमती किशोर देवी नोरगे की होनहार संतान, ने सफलता की नई ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। पल्लवी का चयन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नर्सिंग, बीबीनगर हैदराबाद में स्पेशलिस्ट साइकियाट्रिक नर्सिंग (Specialist Psychiatric Nursing) विषय में हुआ है।


 

पल्लवी ने अपनी उपलब्धि पर कहा – अगर हम किसी चीज़ को ठान लें तो पीछे हटना नहीं चाहिए। चाहे लोग साथ दें या न दें, परिस्थिति कैसी भी हो, मेहनत और समय का सही उपयोग करने से सफलता ज़रूर मिलती है।

 

 

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बहनों, और वैभव सर को दिया जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ और सहयोग किया।पल्लवी का मानना है मेहनत कर, हल निकलेगा; आज नहीं तो कल निकलेगा।”यह उपलब्धि न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे ग्राम रोगदा और जिले के लिए गर्व की बात है।


इन्हें भी पढ़े