PAMGARH: गौठान में लगे शेड से 40 सीट चोरी, सरपंच ने थाना पहुंचकर की शिकायत दर्ज

पंकज कुर्रे
पामगढ़ । ग्राम पंचायत कोसला में मनरेगा के अंतर्गत पशु सेड निर्माण किया गया था जिसके ऊपर छत में लगे हुए कुल 42 नग टीन में को अज्ञात लोगों के द्वारा 09 तारीख की रात्रि में चोरी कर ले गया है जिसके सूचना आज कोटवार के द्वारा सुबह 8 बजे पंचायत के लोगों को बताया गया।
मौके पर पांच, सरपंच, एवं उपसरपंच और रखवारो के द्वारा उस स्थान में जाकर देखा गया तब पशु सेड के टीन 24 नग चोरी कर लिया गया।
इस चोरी की शिकायत में सरपंच, पंच, कोटवार सहित पामगढ़ थाना में किया गया।