PAMGARH : धान से भरी ट्रक ने बाइक सवार को लिया चपेट में, मौके पर बाइक सवार की दर्दनाक मौत , गुस्साए लोगों ने घटनास्थल पर किया चक्काजाम

(पंकज कुर्रे )

PAMGARH । जांजगीर जिले के शिवरीनारायण (shivrinarayan) थाना क्षेत्र के ग्राम धरदेई मुख्य मार्ग पर धन से भरी ट्रक ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया जिससे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों व गुस्साए लोगों ने मौके पर चक्का जाम कर दिया है। घटना के सूचना के बाद शिवरीनारायण पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची है फिलहाल चक्का जाम जारी है चक्काजाम के वजह से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है । मृतक खोरसी (khorsi) गांव का बताया जा रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार 12 से 1:00 बजे के बीच शिवरीनारायण की ओर से धान से भरी ट्रक पामगढ़ की ओर जा रही थी तभी धरदेई गांव पर मुख्य मार्ग पर बाइक सवार को चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल घटना के बाद ग्रामीणों को गुस्सा लोगों ने मौके पर चक्का जाम कर दिया है घटना की सूचना के बाद मौके पर शिवरीनारायण पामगढ़ पुलिस भारी बल के साथ मौजूद है घटना की जांच में जुटी हुई है। मृतक रामकुमार साहू पिता सुकालू राम साहू उम्र 52 वर्ष खोरसी गांव का बताया जा रहा है।

इन्हें भी पढ़े