PAMGARH : तड़के सुबह युवक की नाला में तैरती मिली लाश, मौके पर लोगों की उमड़ी भीड़, पुलिस को दी गई सूचना 

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। जांजगीर जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंऊ में एक युवक की मंगलवार की तड़के सुबह नाला में तैरती लाश मिली है। घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैलते ही मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई है, घटना की सूचना पामगढ़ पुलिस को दी गई है।

 


मिली जानकारी की अनुसार वीरेंद्र यादव पिता अमृत यादव उम्र लगभग 40 वर्ष जो कि मेंऊ गांव का निवासी है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक बिलासपुर में रहकर का काम करता था तड़के सुबह ग्रामीणों ने वीरेंद्र की लाश गांव के बस्ती रोड नाला में तैरते देखा है, घटना की सूचना कोटवार सरपंच के माध्यम से पुलिस को दी गई है। फिलहाल मौत का कारण पुलिस जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा।

 

खबर अभी अभी ब्रेक किया गया सटीक जानकारी के लिए बने रहे खबर शतक न्यूज़ पर


इन्हें भी पढ़े