सतनामी/सूर्यवंशी समाज का पामगढ़ कार्यकारणी का हुआ गठन, मुकेश रात्रे बनाए गए नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। सोमवार को सतनामी सूर्यवंशी समाज पामगढ़ ब्लॉक इकाई का सतनाम भवन में बैठक आहुत की गई ।
बैठक में सर्वसहमति से मुकेश रात्रे को सतनामी सूर्यवंशी समाज पामगढ़ का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। एवं अन्य पदाधिकारियो का भी गठन किया गया।
मुकेश रात्रे
जिसमे उपाध्यक्ष – सुखराम मधुकर, मनोज रात्रे, सचिव – रामखिलावन दिनकर, सह सचिव – पुष्कर दिनकर, कोषाध्यक्ष – सुनील खूंटे, संरक्षक – कमला प्रसाद खूंटे, संतोष लहरे, हृदय अनंत,मनोज खरे, रमेश खरे, विभीषण पात्रे (पूर्व अध्यक्ष), रोहित रत्नाकर,
सलाहकार – डमरु प्रसाद मनहर
प्रवक्ता – रामविश्वास सोनकर
मीडिया प्रभारी – रजनीकांत रत्नाकर, सनत ज्वाला
जोन प्रभारी – छोटेलाल खूंटे, परस दिनकर का चयन किया गया है, इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में सतनामी/सूर्यवंशी समाज के सदस्यों बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।