PAMGARH: क्षेत्र के प्रसिद्ध पेंटर की सड़क हादसे में मौत , क्षेत्र में शोक की लहर

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ । पामगढ़ क्षेत्र के जाने-माने प्रसिद्ध कलाकार पेंटर हुलास साहू उर्फ जानू की सड़क दुर्घटना में बीते रात दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सुबह पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा ।
मिली जानकारी के अनुसार हुलास साहू उर्फ जानू उम्र 37 वर्ष निवासी भंवतरा का रहने वाला था बीते मंगलवार को किसी काम से पामगढ़ गया हुआ था । लौटते समय बारगांव के पास वे सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोटें आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पामगढ़ पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने कहा कि हुलास साहू मिलनसार और सहृदय स्वभाव के व्यक्ति थे, उनकी असमय मौत से समाज को बड़ी क्षति पहुँची है।