PAMGARH: गणतंत्र दिवस एवं जन्मदिवस पर वृद्धा आश्रम में सेवा का संदेश

(पंकज कुर्रे)

जांजगीर चांपा / पामगढ़ के नए सेवा समिति के सदस्यों ने गणतंत्र दिवस और प्रकाश भास्कर के जन्मदिन के अवसर पर वृद्धा आश्रम और अंध मुख बधिर शाला में केक और मिठाइयां वितरित की। इस अवसर पर समिति के सदस्य कृष बंजारे, धनराज खरे, आर्यन, आयुष आदि मौजूद थे।

इस सेवा कार्यक्रम के माध्यम से समिति ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाया और वृद्धजनों के साथ समय बिताया।

:- समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें -7240976439






इन्हें भी पढ़े