PAMGARH : एनीकट पार करते बहा नाबालिक , मौके पर पहुंची पुलिस , तलाश जारी

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। जांजगीर जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोसीर के ढाबाडीह टांगर डैम के पास एनीकट को पार करते समय एक नाबालिग बह गया. घटना आज सुबह 11 बजे की है। सूचना पर पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई है, खोजबीन जारी है, स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा खोजबीन की गई, लेकिन बालक का पता नहीं चला है, एसडीआरएफ की टीम को बुलाया जा रहा है, मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है. एनीकट के ऊपर बच्चे का सायकिल और चप्पल दिख रहा है।
*खबर अभी अभी ब्रेक किया गया है. सटीक खबर के लिए बने रहे शतक न्यूज़ पर*