PAMGARH NEWS: भीम रेजिमेंट के जिला अध्यक्ष ने नवपदस्थ एसपी से की सौजन्य मुलाकात

(पंकज कुर्रे)
PAMGARH NEWS: जिले के नवपदस्थ एसपी विवेक शुक्ला से भीम रेजिमेंट के जांजगीर चांपा जिलाध्यक्ष दीपक मनहर ने व भीम रेजिमेंट के पदाधिकारियो ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सौजन्य मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई देकर अभिनंदन किए और जिले की विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की।
इस अवसर पर राजकुमार दिनकर प्रदेश संयोजक भीम रेजीमेन्ट, कार्यकारिणी अध्यक्ष जसवंत खूंटे, कार्यकारणी उपाध्यक्ष जांजगीर राजेंद्र बौद्ध
ब्लॉक प्रभारी नवागढ़ प्रदीप चंद्राकर, ब्लॉक महामंत्री नवागढ़ प्रदीप सायटोड सहित सदस्य सैलेंद्र चौहान उपस्थित रहे।.