PAMGARH NEWS: विधायक शेष राज हरवंश ने सदन में उठाया आयुष्मान कार्ड का मामला

(पंकज कुर्रे)
PAMGARH NEWS: क्षेत्र की समस्याओं एवं जनहित से जुड़ी मुद्दों को लेकर के विधानसभा पामगढ़ के विधायक शेषराज हरवंश के द्वारा विधानसभा सत्र में निरंतर जोर-जोर से मुद्दा उठाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आयुष्मान कार्ड के संबंध में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए सदन में मामला उठाया। आयुष्मान कार्ड तो बन गया है लेकिन उसका समुचित लाभ हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है उसमें कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।जिनको समस्या आ रही है उनका समाधान भी संभव नहीं हो पा रहा है।

विधायक शेषराज हरबंश ने कहा कि आयुष्मान व खूबचंद बघेल योजना के तहत इलाज करने वाली नोडल एजेंसी का कार्यालय नया रायपुर में शिफ्ट कर दिया गया है। अब हर आवेदन करता को कह दिया जाता है कि आवेदन नया रायपुर में दिया जाएगा यह स्थिति शिकायतों के निदान की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पुरानी व्यवस्था लागू होनी चाहिए।पहले यह कार्यालय शास्त्री चौक स्थित डीकेएस अस्पताल के पीछे था। वर्तमान में ऐसे कई प्रकरण है जिनके कार्ड किन्हीं तकनीकी कारणों से ब्लॉक हो जाता है दूरस्थ गांव से आए पीड़ितों को अपना कार्ड ठीक करवाने हेतु नया रायपुर जाना पड़ रहा है।रायपुर से 30 से 35 किलोमीटर दूर जाकर अपनी दिक्कतों को दूर करने का प्रयास कितना दुभर है समझा जा सकता है। वहां जाने को साधन मिलते हैं न सुविधा।
विधायक ने शासन से यह मांग की कि आयुष्मान कार्ड का समस्त हितग्राहियों को आसानी से लाभ प्राप्त हो कोई भी उनके लाभ से वंचित न रहे ऐसी व्यवस्था लागू की जाए तभी आयुष्मान कार्ड बनाना सार्थक होगा।
इस पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने समस्या से अवगत होकर सदन में तत्काल घोषणा की आयुष्मान कार्ड से संबंधित सभी तकनीकी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाएगा औरआयुष्मान कार्ड सभी जगह चलेगा।अब सभी जगह आयुष्मान कार्ड में पेमेंट होगा।