PAMGARH NEWS: नपं गठन के छह माह बाद भी पामगढ़ में सीएमओ की पोस्टिंग नहीं

26 जुलाई को राजपत्र में जारी हुई थी अधिसूचना अब तक प्रशासनिक व्यवस्था नहीं बनी
पंकज कुर्रे
PAMGARH NEWS: नगर पंचायत बनाने राजपत्र में अधिसूचना जारी होने के करीब 6 माह बाद भी पामगढ़ को नगर पंचायत का दर्जा नहीं मिल पाया है। यहां अब तक सीएमओ की पोस्टिंग नहीं हुई है। प्रशासनिक व्यवस्था नहीं बन पाने से नगर पंचायत का गठन होने के बाद भी नपं में मिलने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
गौरतलब है कि वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री रहते हुए डॉ. रमन सिंह ने ग्राम पंचायत पामगढ़ को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद प्रक्रिया आगे बढ़ी और 26 जुलाई को पामगढ़ को नगर पंचायत बनाने राजपत्र में अधिूसचना जारी की। लेकिन इसके बाद भी अब तक पामगढ़ में न तो सीएमओ की पोस्टिंग हुई है और न ही प्रशासनिक व्यवस्था बन पाई है। बता दें, नगर पंचायत गठन के लिए पामगढ़ और सरसींवा दोनों के लिए अधिूसूचना एक साथ हुई थी और सरसींवा में जहां सीएमओ की पोस्टिंग हो गई। वहीं पामगढ़ में अब तक सीएमओ की पोस्टिंग नहीं हो पाई है। अभी भी ग्राम पंचायत का दर्जा है।
पामगढ़ विधानसभा का चौथा नपं होगा पामगढ़
बता दें, पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अभी तीन नगर पंचायत आते हैं। इनमें खरौद, राहौद और शिवरीनारायण नगर पंचायत शामिल हैं। पामगढ़ के अस्तित्व में आ जाने के बाद यह विधानसभा क्षेत्र का चौथा नगर पंचायत होगा। सीएमओ की पोस्टिंग के साथ ही पामगढ़ नगर पंचायत भी अस्तित्व में आ जाएगा। बताया जा रहा है कि सीएमओ की पोस्टिंग की प्रक्रिया संचालनालय से होती है और आदेश भी वहीं से जारी होगा। ऐसे में यहां प्रशासनिक व्यवस्था बनाने की प्रक्रिया संचालनालय में ही रूकी हुई है। इधर लोगों को नगर पंचायत बनने का इंतजार बढ़ता जा रहा है। नगर पंचायत गठन के अलावा वार्डो के गठन के लिए भी अधिसूचना जारी हो चुकी है।
विधानसभा में भी गूंजा नपं का मुद्दा
गठन के लिए अधिसूचना जारी होने के छह माह बाद भी प्रशासनिक व्यवस्था बनाने में हो रही देरी को लेकर पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश ने विधानसभा में इसे प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि 2018 में पामगढ़ को नगर पंचायत बनाने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने घोषणा की लेकिन अब तक नगर पंचायत का दर्जा नहीं मिल पाया।
गठन के लिए अधिसूचना 26 जुलाई 2023 को राजपत्र में हो चुकी है लेकिन अब तक प्रशासनिक व्यवस्था नहीं हो पाई। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द प्रशासनिक व्यवस्था की जाए ताकि नपं के अनुरूप पामगढ़ का विकास हो सके। जनता को इसका लाभ मिल सके।