PAMGARH NEWS: अम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

(पंकज कुर्रे)
PAMGARH NEWS: डॉ भीमराव अम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ ग्राम मुड़पार (ब) में दिनांक 22/02/2024 से दिनाक 28/02/2024 तक आयोजित की गई है।
महाविद्यालय के शिविर का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर जे. पी. साहू के मुख्य आतिथ्य तथा सेवक राम राठौर प्राचार्य हाई स्कूल मुड़पार (ब) के अध्यक्षता में सम्पन हुआ । सर्व प्रथम रा. से. यो. प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सोमेश श्रीवास, जानी बंजारे, रोशन पुरे, उत्तम कोशले, चंद्र कुमार कारकेल, करीना, पुष्पा, छाया, इन स्वयं सेवकों द्वारा उपस्थित अतिथियों का रा. से. यो. बैच व पुष्प द्वारा स्वागत किया गया । तत्पश्चात पुष्पा व सोमेश श्रीवास ने लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम आधिकारी डॉ. एस आर महेंद्र द्वारा रा.से.यो. के इतिहास एवम उदेशियो पर प्रकाश डालते हुए शिविर में ग्रामीण विकाश,जन जागरूकता, स्वच्छता, नसा उन्मूलन, संबंधी कार्यक्रम चलाए जाने के बारे में जानकारी दिए सेवक राम राठौर प्राचार्य द्वारा ग्राम मुड़पार (ब) में शिविर लगाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुवे स्कूल प्रांगण में शिवर का स्वागत किए।
महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा शिविर में शिवराथ्यो को अनुशासन बनाए रखने पर बल देते हुवे शिविर के सफलता की सुभकामनाए दिए इस अवसर पर शिविर सहयोगी प्रो. संतोषी उरव, दुर्गेश्वरी पटेल , शरद श्रीवास तथा ग्राम मुड़पार ब के नागररिक गड़ उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन आर. एस. विश्वकर्मा द्वारा किया गया।