PAMGARH NEWS: छत्तीसगढ़ मेहर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष बने सूरज शंकर लदेर

(पंकज कुर्रे)
PAMGARH NEWS: छत्तीसगढ़ मेहर समाज पंजीयन क्रमांक 222 के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष खेमराज बांकरे जी ने 20/02/24 को छत्तीसगढ़ प्रदेश मेहर समाज की नई कार्यकारिणी गठित किया जिसमे नगर पंचायत राहौद के पूर्व उपाध्यक्ष सूरज शंकर लदेर को छ•ग• मेहर समाज के उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया।
इससे पहले छत्तीसगढ़ मेहर समाज के केंद्रीय पदाधिकारियों व महिला संगठन युवा संगठन का चुनाव लोकतांत्रिक व्यवस्था (पद्धति)से 21/01/24 को पूरे प्रदेश के जिलों में अलग अलग बूथ बनाकर किया था जिसमे समाज के महिला व पुरषों ने मतदान के लिए सदस्यता शुल्क देकर बढ़चढ़ कर अपने मताधिकार का उपयोग किया था जिसमे केंद्रीय अध्यक्ष के लिए खेमराज बाकरे जी( पंचदेवरी दुर्ग), महासचिव राकेश मेहर ( रायपुर), कोषाध्यक्ष डॉ रामाधार लहरी लोकगायक (बिल्हा) निर्वाचित हुए इसी प्रकार प्रदेश महिला संगठन अध्यक्ष कुलेश्वरी बघेल, कोषाध्यक्ष ज्ञानेश्वरी मिर्झा, युवा संगठन अध्यक्ष हितेष मंडई, सचिव हितेंद्र बघेलजी निर्वाचित हुए है महिला सचिव सविता तुरकाने, युवा संगठन से कोषाध्यक्ष धनेश्वर पाठे निर्विरोध निर्वाचित हुए है।
सूरज शंकर लदेर को राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रों में कार्य कारने का अच्छा अनुभव है इनका समाज के बड़े पद पर मनोनीत होने से समाज को अनुभव का लाभ जरूर मिलेगा
इससे पहले नगर पंचायत राहौद के उपाध्यक्ष, भाजपा मंडल पामगढ़ के अजा महामंत्री के पद निर्वहन कर चुके हैं जांजगीर मेहर समाज के जिला उपाध्यक्ष, धर्म जागरण विभाग में जिला परियोजना प्रमुख, आनंदम धाम वृंदावन पीठ में छत्तीसगढ़ सहप्रभारी के पद का निर्वहन कर रहे है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर सूरज शंकर लदेर ने सामाजिक बंधुओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा की मुझ पर केंद्रीय पदाधिकारियों ने जो भरोसा जताया है उनके उम्मीदों पर सतप्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा और समाज के अंतिम छोर में रहने वाले सामाजिक गण तक समाज संगठन के उद्देश्य को लेकर सभी सामाजिक संगठन को मजबूत बनाना प्रथम लक्ष्य रहेगा
साथ ही सभी सामाजिक केंद्रीय पदाधिकारियों,युवा संगठन, महिला संगठन के पदाधिकारी मेहर रत्न से सम्मानित डा एच के एस गजेंद्र सी आर रात्रे समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक बलराज पाठक, बी आर रावते, जी आर कारके, पी आर लहरी, रघुनंदन कर्माकर मोहन लहरी, शिवा लहरी ,पुष्पेंद्र गजेंद्र, अतुल पठारे, मुरलीधर रावते, सुरेश डांडेकर छत्तीसगढ़ मेहर समाज के पूर्व अध्यक्ष खिलावन बघेल, महिला संगठन के पूर्व अध्यक्ष सरोजनी रात्रे, प्रदेश युवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष तुलसी दौड़िया मेहर समाज जिला जांजगीर के अध्यक्ष मनहरण विजयवार युवा संगठन के अध्यक्ष रामगोपाल आदिले महिला संगठन के अध्यक्ष कांति लहरे प्रदेश व जिला जांजगीर के अभी सामाजिक बंधुओ माताओं और बहनों का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया है।