PAMGARH: निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल, बिलासपुर रेफर

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बारगांव में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर तुरंत घायलो पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया। जिसे डॉक्टर ने जांच उपरांत एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की हालत को देखते हुए उसे डॉक्टर ने बिलासपुर रेफर कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम मृतक त्रिदेव गिरी पिता पंचराम गिरी उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी बारगांव स्कूलपारा वार्ड नंबर 04 अपने निर्माणाधीन मकान पर 3 दिन पहले छज्जा ढाला था और आज शाम को अपने साथी घायल इंद्र वाणी उर्फ सुनील पिता मोहन वाणी उम्र 42 वर्ष निवासी बारगांव के साथ छज्जा निकालने का काम कर रहे थे इसी दौरान छज्जा अचानक गिरने से त्रिदेव की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। इस पूरे मामले में पामगढ़ पुलिस की जांच जारी है।