PAMGARH: सड़क पर खड़ी ट्रक में घुसे स्कूटी सवार, दो युवकों की मौत , मौके पर पुलिस

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। जांजगीर जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुटरा में सड़क पर खड़ी ट्रक पर स्कूटी पीछे से जा टकराई जिससे दो युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुटी हुई है।


 


मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात 10 से 11:00 के बीच कुटरा निवासी प्रहलाद कश्यप पिता राजकुमार कश्यप उम्र 18 वर्ष और सुमित कश्यप पिता नरेंद्र कश्यप उम्र 17 वर्ष दोनों गणेश उत्सव की तैयारी को लेकर अपने दोस्तों को लेने निकले थे इसी दौरान उनकी स्कूटी सड़क पर खड़ी ट्रक से पीछे से जा टकराई जिससे दोनों युवक के सिर पर गंभीर चोटे आई जिसे डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल जांजगीर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई ।


 

घटना के बाद गांव में शोक की लहर है ग्रामीण ट्रक चालक के ऊपर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं, फिरहाल घटना की सूचना पर पामगढ़ पुलिस टीआई मनोहर सिन्हा अपने टीम के साथ पहुंची है और दुर्घटनाकारीत ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है।


इन्हें भी पढ़े