पंचायत सचिव के निधन पर पामगढ़ सचिव संघ ने दी 96000 हजार की सहायता राशि

पंकज कुर्रे

पामगढ़। जनपद पंचायत पामगढ़ के सचिव के असामयिक निधन पर 12 जनवरी को पंचायत सचिव संघ पामगढ़ द्वारा उनके निवास में सभा आयोजित कर भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।वर्तमान में वे ग्राम पंचायत डूडगा के सचिव के पद पर पदस्थ थे।

सचिव देवनाथ जाहीरे की धर्मपत्नी को पंचायत सचिव संघ की ओर से 96 हजार रुपए सहयोग राशि प्रदान किया गया। इस अवसर पर पंचायत सचिव संघ के ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र भास्कर ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए जाहीरे के निधन को पंचायत सचिव संघ के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

इस दौरान पर्वत कृष्णा असिस्टेंट प्रोफेसर गुरु घसीदास यूनिवर्सिटी बिलासपुर पूर्व सचिव, अश्वनी लहरे सचिव पंचायत सचिव संघ पामगढ राजकुमार सुनहरे, प्रतीक्षा बंजारे, मीना बघेल, प्रमिला बर्मन, उमेंदराम दिनकर, मनोज सिंह रात्रे, सोनेलाल कुर्रे, रामखिलान दिनकर, रामेश्वर अनंत, कृष्णकुमार अंनत, चन्द्रमणी रात्रे, अनिल कुमार खूटे, संतोष कटारे, रामबिलास साहू, अर्चना नागेश, सुमन दास खटकर, डेरिहा रत्नाकर, प्रमिला खरे, ईश्वरी बर्मन, विनय सुल्तानिया, किसुन लहरे, एशिक़लाल पूरईया, रजनी जटाशंकर, सीमा बंजारे, संगीता राजहंस, पवन कुमार रात्रे, दादूराम रात्रे, सकून कुमार साहू, दुलीचंद साहू, मोहनलाल साहू, देवीप्रसाद कौशिक, देवेंद्र कौशिक, नरेश यादव, दिनेश यादव, लखेश्वर यादव, गजानन्द साहू, कमलेश अग्रवाल, संतराम कैवर्त, शिव कश्यप, राजकुमार पुरे, अशोक साहू, प्रेमशंकर पटेल कररोपण अधिकारी पामगढ़, रमेश पटेल, उमेश प्रधान, सीताराम अनंत, आनंद पाटले सहित सैकड़ो सचिव उपस्थित रहे।