पामगढ़ व्यापारी संघ ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियो का स्वागत कर किया सम्मान, जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सहित सरपंच पार्षदो का हुआ सम्मान 

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। व्यापारी संघ पामगढ़ के अध्यक्ष शशि प्रताप टांडे सहित समस्त व्यापारियों संघ द्वारा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का पामगढ़ के सद्भावना भवन में भव्य स्वागत के साथ सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले महापुरुषों के प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया गया। उसके बाद सभी अतिथियों को माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया। व्यापारी संघ के सदस्यों की ओर से मुख्य अतिथि पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश और उपस्थित जनप्रतिनिधियों का माला बुके शाल श्रीफल से स्वागत किया गया।

इस दौरान क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य सरपंचगण नगर के पार्षदगणों का सम्मान कर सभी जनप्रतिनिधियों को साल श्रीफल बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवियों का भी स्वागत सम्मान किया गया साथ ही लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रति समर्पित पत्रकारों का भी सम्मान व्यापारी संघ पामगढ़ की ओर से किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश सहित उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियो ने भी लोगों को संबोधित करते हुए अपने विचार को व्यक्त किया।

कार्यक्रम में अंबेश जांगड़े अध्यक्ष भाजपा जांजगीर चांपा जिला पंचायत सदस्य प्रीति अजय दिव्य, संतोषी मनोज रात्रे, प्रमिला अजय साहू, जनपद पंचायत पामगढ़ के उपाध्यक्ष रूपचंद साहू पूर्व जनपद अध्यक्ष डमरू प्रसाद मनहर सरपंच संघ पामगढ़ के अध्यक्ष पुष्कर दिनकर सामाजिक कार्यकर्ता समृद्धि भूपेंद्र सिंह ठाकुर व्यापारी संघ पामगढ़ के अध्यक्ष शशि प्रताप टांडे सहित सैकड़ों व्यापारीगण व लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम समापन होने के पश्चात व्यापारी संघ पामगढ़ की ओर त्रिशंकु साहू द्वारा समस्त व्यापारियों की तरफ से आये हुये अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी रोहित रत्नाकर के द्वारा किया गया ।

इन्हें भी पढ़े