PAMGARH: शिक्षक की कमी को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल का जड़ा ताला, 14 साल से गणित की टीचर नहीं पहुंची है स्कूल

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। जांजगीर जिले के पामगढ़ विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक मेंऊ में शिक्षक की कमी को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ा दिया है , ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 14 साल से गणित की टीचर नहीं पहुंची है स्कूल, छात्रावास में है अटैच, बच्चों की पढ़ाई को लेकर आखिरकार फूटा ग्रामीण का गुस्सा
खबर अभी ब्रेक हुआ है सटीक खबर के लिए बने रहें खबर शतक न्यूज़ पर