मामूली विवाद में पंच रामशकंर साहू की हत्या, 4 भाईयों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम, गिरौदपुरी चौकी के ग्राम दर्रा का है मामला

(हेमंत बघेल)
बलौदाबाजार। जिले के गिरौदपुरी चौकी अन्तर्गत ग्राम दर्रा में मामूली विवाद में पंच रामशकंर साहू उम्र तकरीबन 34 वर्ष की हत्या कर दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 4 भाईयों ने मिलकर हाथ, मुक्का और पत्थर से पिटपिटकर हत्या करने की बात सामने आ रही है, जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि 10 बजे का घटना बताया जा रहा है, इधर जानकारी के बाद रात्रि तकरीबन 12 बजे ही गिरौदपुरी चौकी पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँची है, वही पुलिस पूरे मामले की विवेचना में जुट गई है।


गिरौदपुरी पुलिस और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले में संलिप्त आरोपियों में मुख्यरूप से कृष्ण साहू, राजेश साहू उर्फ पप्पू, उमेश साहू, रवि शंकर साहू साकिन दर्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।