पंचायत प्रतिनिधियों ने नये थाना प्रभारी का किया स्वागत

(नीलकमल आज़ाद)
पलारी। ग्राम सुन्द्रावन के पंचायत प्रतिनिधियों ने गिधपुरी थाना में पदस्थ नए थाना प्रभारी संदीप बंजारे का श्रीफल देकर स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्र में विधि-व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की। उसपर थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था और लोगों की सुरक्षा बहाल करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रुप से नीलकमल आजाद पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि मेंघराज जायसवाल उप सरपंच सुभाष घृतलहरे पंच संतोष फेकर रंजीत कुमार आडील जय प्रकाश बघेल विमल बघेल सहित ग्राम वासी शामिल थे।